दो दिन पूर्व अपहरित छात्र सकुशल बरामद


छात्र का कंच्चे देेने का लालच देकर किया गया था अगवा
बेगमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कमरे में मिला बंद
रूमी हसन 
हरिद्वार। कमरे में बंधक बनाकर रखे गये दो दिन पूर्व अपहरित छात्र को बहादराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सकुशल बरामद कर लिया है। लेकिन आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों ने छात्र के सकुशल मिल जाने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। बताते चले कि 28 नवम्बर की शाम को घर के बाहर कुछ मित्रों के साथ अमल पुत्र पफईम अहमद उम्र करीब 08 वर्ष निवासी नई काॅलोनी दादुपुर गोविंदपुर बहादराबाद खेल रहा था। जब रात को वह घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अमल की तलाश शुरू की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। बताया जा रहा हैं कि जब पिता फईम अहमद ने उन मित्रों से जानकारी ली, जिनके साथ अमल खेल रहा था। जिसपर अमल के एक दोस्त ने बताया कि उसको एक अंकल के साथ जाते देखा गया था, जोकि उसको लालच देकर ले गया था। इस जानकारी के बाद पीडित पिता फईन अहमद पुत्र वशीर ने बेटे अमल के अपहरण का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ बहादराबाद थाने में दर्ज दिया। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधर पर अपहरण किये गये छात्रा की तलाश शुरू कर दी। अमल कक्षा 3 का छात्र हैं और बौंगला स्थित स्कूल में पढता था। बताया जा रहा हैं कि छात्र की तलाश में जुटी बहादराबाद पुलिस को आज शाम को मुखबिर ने सूचना दी कि एक बच्चा बेगमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कमरे में बंद है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड कर बंद बच्चे को बरामद किया। जिसकी पहचान अमल के रूप में हुई। पूछताछ पर अमल ने पुलिस को बताया कि एक अंकल उसको कंच्चे देने का लालच देकर यहां लाया और बंद कर भाग गया। पुलिस ने अपहरित हुए बच्चे के सकुशल बरामदगी की जानकारी आलाधिकारियों सहित बच्चे के परिजनों को भेज दी। बच्चे के सकुशल मिल जाने पर पीडित परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। अब पुलिस बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है। लेकिन पुलिस अभी बच्चे के अपहरण के पीछे की मंशा को समझ नहीं पा रही है। पुलिस का कहना हैं कि आरोपी के गिरफ्रतारी के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि उसने बच्चे का अपहरण आखिर क्यों किया था? बहादराबाद एसओ गोविन्द कुमार के अनुसार दो दिन पूर्व अपहरित हुए छात्र को सकुशल एक कमरे से बरामद कर लिया है। लेकिन आरोपी गिरफ्रतार नहीं हो सका है। जिसकी गिरफ्रतारी के प्रयास किये जा रहे है।