देवरिया के 14 कैदियों को रविवार को दिन में रिहा किया

देवरिया: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला कारागार में सात साल से कम की सजा के बंदियों को रिहा किया जा रहा है। जनपद न्यायाधीश रामानंद के निर्देश पर गठित चार न्यायिक अधिकारियों अपर जिला जज नवीन कुमार, लोकेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांतधर दुबे, सिविल जज अमित कुमार की कमेटी रविवार को जिला कारागार पहुंची और चौदह बंदियों को आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी।


इसमें सत्यदेव यादव निवासी प्यासी भटनी, संजय चौहान निवासी रामनाथ देवरिया, मोनू निवासी लार, मुन्ना पाल सलेमपुर, इकबाल कादरी निवासी कोतवाली, टुन्नू निवासी कोतवाली, महेश तिवारी थाना बरहज, साहब जीआरपी भटनी, सतीश जीआरपी भटनी, संजय थाना बनकटा, दशरथ सदर कोतवाली, विशाल, रीता देवी पत्नी अरविद निवासी कोतवाली, मन्नू निवासी सलेमपुर कोतवाली शामिल हैं। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शिवेंद्र मिश्र, जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी, जेलर जेपी त्रिपाठी, डिप्टी जेलर वंदना त्रिपाठी, डा.संजय गुप्त मौजूद रहे। जेलर जेपी त्रिपाठी ने कहा कि आठ सप्ताह के लिए इन्हें रिहा किया गया है।