गत दिनों सेक्टर 4 पीठ बाजार से की थी बाइक चोरी
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने बुध्वार को चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो चोरों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस भेल सेक्टर 2 खेल भवन के पास चैंकिग के दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। जिनसे बाइक के कागजात दिखाने को कहा गया। लेकिन दोनों युवक बाइक के कोई कागजात नहीं दिखा सकें और ना ही बाइक के सम्बंध् में कोई संतोषजनक जबाव दे पाये। पुलिस के सख्ती करने पर दोनों युवकों ने अपना नाम गुरप्रीत पुत्र बलविंदर सिंह निवासी जलालपुर काजी कोतवाली शहर बिजनौर यूपी और मलक सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी शीला खेडा कैथल हरियाणा बताते हुए खुलासा किया कि वह बाइक चोर है। जिन्होंने कुछ दिनों पूर्व बाइक को भेल सेक्टर-4 की पीठ बाजार से चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार पुलिस ने आज चैंकिग के दौरार भेल सेक्टर-2 खेल भवन के पास एक बाइक सवार दो बाइक चोरों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पिछले दिनों सेक्टर 4 पीठ बाजार से चोरी हुई बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोर गिरफ्रतार, मुकदमा