गौशाला कर्मी के सकुशल बरामदगी के बाद आया नया मोड़

हरिद्वार (बद्री विशाल )। गुरूकुल कांगडी गौशाला में कार्यरत कर्मी के लापता प्रकरण ने अब नया मोड ले लिया हैयुवक की बरामदगी के बाद किशोरी के पिता ने कर्मी पर बेटी से छेडछाड का आरोप लगाते हए मामला कनखल में दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैबताते चले कि गुरूकुल कांगडी गौशाला में कार्यरत कर्मी अजय पुत्र सोमपाल निवासी जमालपुर कला कनखल 16 नवंबर को गौशाला से लापता हो गया था। जिसके लापता होने की गमशदगी परिजनों ने कनखल थाने में दर्ज करायी गयी थी।



  • किशोरी के पिता ने लगाया यवक पर छेड़छाड़ का आरोप 

  • पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शरू


युवक की बरामदगी को लेकर युवक के परिजनों द्वारा कनखल थाने में हंगामा करते हए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये थे। यवक के परिजनों ने एक किशोरी के परिजनों सहित सपरवाईजर पर भी सदेह व्यक्त किया था। जिसपर पुलिस ने दोनों को कनखल थाने बलाकर पछताछ की गयी थी। जिसमें युवक के लापता होने में उनका कोई रोल न होने पर पुलिस ने उनको क्लीन चिट दे दी गयी थीपुलिस ने लापता यवक को शनिवार को लक्सर क्षेत्र के एक गांव सेबरामद कर लिया था। पुलिस की जांच में मामला खुलकर सामने आया कि युवक खुद चला गया था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को उसके परिजनों को सुपूर्द कर दिया था।


बता दे कि युवक की बरामदगी के बाद गुमशुद्गी प्रकरण ने अब नया मोड ले लिया है। जिसपर किशोरी के परिवार पर युवक के परिजनों ने सदेह व्यक्त किया था। किशोरी के पिता की ओर से अजय के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेडछाड का आरोप लगाते हुए मामला कनखल थाने में दर्ज कराया है। किशोरी के पिता ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि 16 नवम्बर की देर रात उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब थी। जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो गौशाला में अजय द्वारा उसको बहला फुसलाकर छेडछाड करता हुआ पाया गया था। जिसपर परिजनो के मौके पर पहुंचने पर अजय घबरा गया और वह अपनी बेटी को अपने साथ ले गये। लेकिन अजय अपने खिलाफ पुलिस में शिकायत होने के डर से गौशाला से भाग गया। जिसकी शिकायत उन्होंने अजय के पिता से की गयी। आरोप हैं कि युवक के पिता ने उलटा उनको मामले की शिकायत पुलिस से करने पर अपने बेटे के अपहरण के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी थी।


जिससे घबरा कर वह पुलिस के पास बेटी से छेडछाड की शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। साथ ही पीडित पिता ने अजय के परिवार से अपना व परिवार की जान-माल का खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार गैशाला कमी लापता प्रकरण को लेकर अब किशोरी के पिता ने गौशाला कर्मी अजय पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेडछाड करने का आरोप लगाया है। साथ ही उक्त परिवार से अपनी व परिवार की जान-माल का खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।