मां की बंगल में सोया डेढ साल का मासूम गायब, हड़कम्प


मां के साथ सोया था मासूम, आंख खुलने पर मिला गायब 
पीडित परिवार ने लगाया भाई की महिला मित्र पर बच्चा चोरी का आरोप 
हरिद्वार। घर से तड़के डेढ साल का मासूम के अचानक गायब होने से क्षेत्रा सहित पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस मासूम के अपहरण मामले में परिवार के लोगों सहित संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है। पीडित परिवार भाई की महिला मित्रा पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस का दावा हैं कि शीघ्र की मासूम के अपहरण की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोध मण्डी ज्वालापुर निवासी सोनू पुत्र कालूराम का डेढ साल का बेटा अपनी मां जमना देवी की बंगल सो रहा था, तड़के करीब साढे चार बजे उसकी पत्नी की आंख खुली तो देखा बच्चा गायब था। जिसको लेकर घर में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि परिवार ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी। घर से तडके बच्चा अचानक गायब होने की सूचना से क्षेत्रा में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पीडित परिवार ने भाई कि महिला मित्र जोकि पीठ बाजार ज्वालापुर में रहती हैं उसपर बच्चा चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला से भी पूछताछ की, लेकिन महिला आरोपों को निराधार बता रही है। पुलिस की कई टीमें बच्चे की तलाश में जुटी है। जिनमें एक टीम परिजनों सहित संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही बच्चे के अपहरण की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि सोनू के तीन भाई ओर हैं जिनका भूमि के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस इस दिशा में भी अपनी जांच कर ही है। बताया जा रहा हैं कि सोनू का एक छोटा सा कमरा हैं। जहां पर सोनू के तीन बच्चे सहित पांच लोगों का पूरा परिवार जमीन पर ही बिस्तर लगाकर सोता है। बीती रात भी रोजना की तरह सोया था और डेढ साल का मासूम मां जमना देवी की बंगल में सोया हुआ था। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार लोधा मण्डी ज्वालापुर से मां के पास सो रहा डेढ साल का बच्चा अचानक गायब हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। साथ ही अपहरण हुए मासूम की तलाश की जा रही है और शीघ्र की मासूम की अपहरण की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।