शराब पीने को लेकर अक्सर मृतक करता था पत्नी से मारपीट
बीती रात भी पत्नी को पीट कर घर से निकाला, घर में की तोडफोड
हरिद्वार। बीती रात नशे में ध्ुत एक मैकेनिंक ने गृह कलह के चलते साडी का पफांदे के सहारे घर के पाईप से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकार सुबह बच्चे की स्कूल ड्रेस लेने पहुंचने पर हुई। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे में धुत गणेश कुमार पुत्र स्व. चिंतामणि उम्र करीब 38 वर्ष निवासी भैरव मन्दिर काॅलोनी कनखल ने बीती रात गृह कलह के चलते साडी का फांदा बनाकर घर में लगे पाईप से लटकर जान दे दी। घटना की जानकारी पत्नी के सुबह बच्चे की स्कूल डेªस लेने पहुंचने पर हुई। बताया जा रहा हैं कि मृतक शराब पीने का शौकिन था और अक्सर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। बीती रात भी मृतक ने शराब के नशे में पत्नी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। जोकि अपने बेटे को लेकर अपनी सास के यहां चली गयी। बताया जा रहा हैं कि नशे में धुत गणेश ने घर में तोडफोड की गयी। जिसकी जानकारी लगते ही पडौसियों ने मौके पर पहुंचकर उसको समझा बुझा कर शांत किया। बताया जा रहा हैं कि सुबह जब गणेश की पत्नी बेटे की स्कूल ड्रेस व बैग लेने घर पहुंची। तो घर का दरवाज भीतर से बंद मिला, जिसने दरवाजा खुलवाने का कापफी प्रयास किया। लेकिन भीतर से कोई जबाव न मिलने पर उसने पडौसियों सहित अपनी सास को जानकारी दी। बताया जा रहा हैं कि पडौसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, नहीं खुलने पर पुलिस ने घर का दरवाजा तोड दिया। कमरे में पाईप के सहारे साडी का फांदे से लटका हुआ गणेश का शव मिला। घटना से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक बाइक का मैकेनिंक था और शराब पीने का आदी था। शराब को लेकर अक्सर मृतका का पत्नी से झगड़ा रहता था। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार मैकेनिंक ने गृह कलह के चलते बीती रात साडी का फांदा बनाकर घर में लगे पाईप से झुलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
मैकेनिंक ने गृह कलह के चलते घर में फांसी लगाकर दी जान