युवक की नहीं हो सकी पहचान, शव को मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास
हरिद्वार। मंशा देवी पैदल मार्ग के जंगल में एक युवक का शव पेड से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मगर मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस को सुबह सूचना मिली कि मंशा देवी पैदल मार्ग के गेट के पास जंगल में एक पेड से एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। प्रथम दृष्ट्या युवक के बीती रात पेड से लटकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिये है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की उम्र करीब 32 है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार सूचना पर मंशा देवी पैदल मार्ग के जंगल से पेड से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी हैं, पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये है। प्रथम दृष्ट्या युवक द्वारा आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। जबकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगी।
मंशा देवी पैदल मार्ग जंगल में मिला पेड से लटका युवक का शव