फिल्मी स्टाईल में शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर हुए फरार


करीब डेढ घण्टे चले ड्रामे के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढे तस्कर
कार से की भारी मात्रा में अग्रेंजी शराब, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
हरिद्वार।​ फिल्मी स्टाईल में पीछा कर रही पुलिस को चकमा देकर कार सवार शराब कारोबारी रोडीबेल वाला क्षेत्र में कार को छोड कर फरार हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार से भारी मात्रा में अग्रेंजी शराब बरामद की है। लेकिन शराब कारोबारी बच निकलने में कामयाब रहे। जिनकी संख्या दो बतायी जा रही है। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह पूरी तरह ​फिल्मी स्टाईल में करीब डेढ घण्टे चला ड्रामे के बाद कार सवार शराब तस्कर कार को छोड कर पफरार होने में कामयाब रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सेंट्रो कार रूडकी की ओर से हरिद्वार की ओर आ रही थी। बताया जा रहा हैं कि जब कार शंकराचार्य चौक के पास पहुंची तो वहां तैनात पुलिस को कार संदिग्ध् लगी। जिसको रूकने का इशारा दिया गया। लेकिन कार चालक ने कार की रफ्रतार बढाते हुए चण्डीघाट की ओर भाग निकला। जिसपर पुलिस ने कार के सम्बंध् में वायरलेस से सूचना प्रसारित कर दी। सूचना पर पुलिस चण्डीघाट चैक पर चैंकिग अभियान शुरू कर दिया। बताया जा रहा हैं कि जैसे ही बताये गये नम्बर की कार नजर आयी, उसको घेरकर रोकने का प्रयास किया। मगर चालक ने फुर्ती दिखाते हुए पुलिस के चैकिग पांउट को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने कार का पीछा शुरू कर दिया। बताया जा रहा हैं कि जैसे ही कार रोडीबेलवाला चौकी के नजदीक पहुंची और वहां पर पुलिस को देखा तो कार चालक ने यू टर्न लेकर अपने को बचाते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन तीनों ओर से अपने को घिरा देखकर कार चालक खाली मैदान में कार को छोड कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने कार को कब्जेे में लेकर उसकी तलाशी ली तो कार से पुलिस को 80 अग्रेंजी शराब के आधे बरामद हुए। लेकिन शराब तस्कर बच कर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार के नम्बर से उसके स्वामी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि कार में दो लोग सवार थे। पुलिस ने अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी के अनुसार एक संदिग्ध् सेंट्रो कार का शंकराचार्य चौक से पुलिस पीछा कर रही थी। वायरलेस सैट पर संदिग्ध् कार को रोकने के निर्देश मिले थे। जिसपर चैंकिग अभियान चलाया गया। लेकिन कार चालक कार को छोड कर फरार हो गया। जिसमें दो लोग सवार बताये जा रहे थे। कार से भारी मात्रा में अग्रेंजी शराब बरामद की है।