सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी सहित रेलवे अधिकारी घटना स्थल की ओर दौड़े
दमकल विभाग की एक गाडी ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू, जांच के आदेश
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 8 पर खडे ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजन ट्रेन के खाली एक डिब्बें में अचानक आग लग गयी। घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब आरपीएफ का हेड कास्टेबल डिब्बों को चैक कर रहा था। जिसने देखा कि डिब्बा पूरी तरह लाॅक होने के बाद भी उसमें से धुंआ निकल रहा है। जिसकी जानकारी तत्काल हेड कास्टेबल ने अधिकारियों को दी। सूचना पर रेल विभाग, आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और सभी घटना स्थल की दौड पडे। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पर दमकल की एक गाडी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की जांच के आदेश दिये गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंची। ट्रेन को खाली करा कर प्लेटफार्म नम्बर 8 पर खडी करा दिया गया। बताया जा रहा हैं कि करीब 10.55 बजे जब जीआरपी और आरपीएफ जवान प्लेटफार्म नम्बर 8 पर गश्त करते हुए खडी ट्रेन के डिब्बों को चैक कर रहे थे। इसी दौरान आरपीएफ हेड कांस्टेबल पुरूषोत्त दत्त ने देखा कि ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के एक कोच नम्बर 143497 से धुंआ निकल रहा है। जबकि ट्रेन के सभी डिब्बे लाॅक थे। जिसकी जानकारी आरपीएफ हेड कांस्टेबल ने आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा व जीआरपी कांस्टेबल मुकेश कुमार ने जीआरपी एसओ अनुज सिंह को दी गयी। ट्रेन के डिब्बे में आग की जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कम्प मच। जिन्होंने घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को देते हुए तत्काल फोर्स के साथ घटना स्थल की ओर दौड पडे। जिन्होंने कोच के खिड़की के शीशे व दरवाजे तोड कर अपने स्तर से आग पर काबू पाने का काम करते हुए घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पर दमकल विभाग की एक गाडी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी दौरान आग की सूचना पर रेलवे के आलाधिकारी रेलवे स्टेशन डायरेक्टर अतुल शर्मा, रेलवे स्टेशन सुप्रीटेंडट एमके सिंह, आईयूडब्लू पंकज शर्मा सहित आरपीएफ व जीआरपी के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी लगी। लेकिन डिब्बे लाॅक होने के कारण आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। प्रथम दृष्ट्या अधिकारी आग लगने का कारण शार्ट सर्किट मान कर चल रहे है। आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त धर्मराज राम के अनुसार ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के खडे डिब्बे में आग कैसे लगी इस बात का अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन प्रथम दृष्ट्या आग लगने की वजह शार्ट सर्किट प्रकाश में आ रही है। आग लगने की सही जानकारी तो जांच के बाद ही पता चल सकेगी। जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल ने भी घटना का निरीक्षण करते हुए घटना की जांच के बाद कुछ पता लगने की बात कही है।
प्लेटफार्म न. 8 पर खडे खाली डिब्बे में अचानक आग लगने से हड़कम्प