पुलिस के मौके पर पहुंचने पर गुस्साएं लोगों को किया शांत
हरिद्वार। कनखल में देशरक्षक तिराहे पर बिना हेलमेट के बाइक सवार को सीपीयू के थप्पड मारने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा हैं कि स्थानीय लोगों सहित राहगिरों ने भी सीपीयू के पीटने पर सवालिया निशान लगाते हुए उनको जमकर कोसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल के देशरक् तिराहे पर सीपीयू हेलमेट चैकिंग अभियान पर थी कि इसी दौरान बिना हेलमेट के एक बाइक सवार को रोका गया। बताया जा रहा हैं कि सीपीयू दरोगा ने जब बाइक सवार से बाइक के कागजात दिखाने को कहा गया। आरोप हैं कि बात को लेकर बाइक सवार के साथ हुए विवाद पर सीपीयू के युवक को थप्पड मार दिया। जिसके बाद युवक ने बीच तिराहे पर हंगामा खडा कर दिया। जिसको देखकर आसपास के स्थानीय लोग सहित राहगिर भी मौके पर जमा हो गये। जिन्होंने सीपीयू के खिलाफ जमकर हंगामा किया। लोगों की दलिल थी कि सीपीयू को मारने का अधिकार किस ने दिया। यदि बाइक सवार के पास कागजात व हेलमेट नहीं है तो उसका चालान कर दें। लेकिन सीपीयू का यह तरीका समझ नहीं आ रहा कि चालान भी करेगी और पीटेगी भी। बताया जा रहा हैं कि मामले को बढता देख सीपीयू ने फोन कर अपने अन्य साथियों सहित पुलिस को मौके पर बुला लिया। जहां पर पुलिस के समझाने पर सीपीयू की कार्यशैली को लेकर गुस्साएं लोगों को शांत कराया गया। बताया जा रहा हैं कि सीपीयू युवक की बाइक को सीज कर अपने साथ ले गयी। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार सीपीयू के चालान काटने को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन बाद में मामले को शांत करा दिया।
सीपीयू के बाइक सवार को थप्पड मारने पर लोग भड़के, हंगामा