बाइक-रोड़वेज बस की सीधी भिड़त में दो की मौत


गांव बौंगला के पास हुई घटना, चालक बस छोड कर हुआ फरार
रूमी हसन
हरिद्वार। बाइक और रोडवेज बस की सीधी भिड़त में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भेज दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित गांव बौंगला के पास रूडकी की ओर से आ रही यूपी रोडवेज की बस और बाइक की सीधी भिडत हो गयी। घटना इतनी जबदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए राहगिरों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों युवकों की मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मनोज पुत्र धीर सिंह उम्र करीब 36 वर्ष निवासी माउ खास मेरठ यूपी और अंकुर सैनी पुत्र खेमचंद उम्र करीब 25वर्ष निवसी कुंडा मुरादनगर कलियर हरिद्वार के रूप में हुई है। चिकित्सकों ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि रोडवेज बस चालक मौके पर वाहन छोड कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। बहादराबाद एसओ गोविंद कुमार के अनुसार गांव बौंगला के पास रोडवेज बस और बाइक की टक्कर हो गयी। घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।