प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


नौ आगंन बाडी केन्द्रो की महिलाओं ने लिया हिस्सा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आगंनी बाडी केन्द्र निर्मला छावनी में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता गोयल व निर्मला छावनी पाषर्द विकास कुमार और जय सिंह, ब्रहा्रपुरी क्षेत्र की समाजसेवी भारती सिंह ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नौ आगंन बाडी केन्द्रो की लाभर्थीयों को बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता गोयल ने सभी गर्भवती व धात्री महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी गर्भवती महिलाएं 150 दिन के भीतर आंगन बाडी केन्द्र में अपना पंजीकरण जरूर करा ले। जिससे वह योजना का पूरा लाभ उठा सकेगी। इसी योजना के विषय में समझाते हुए पार्षद विकास कुमार ने कहा कि लाभार्थी महिलाएं पंजीकरण कराते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि जो आधार कार्ड व बैंक की पास बुक या पेन कार्ड दे रहे है। उसमें उनके नाम की स्पैलिंग एक ही होनी चाहिए। बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। समाजसेवी भारती सिंह ने पार्षद के विचारों से सहमत होते हुए बताया कि लाभार्थी सही कागज आंगन बाडी केन्द्र में कार्यकत्री को जमा करें। जिससे उनको योजना का पूरा-पूरा लाभ मिल सकें। इस कार्यक्रम में नौ आंगन बाडी केन्द्रों से आयी महिलाओं में रीता सक्सैना, सत्या, सुधा, मीनाक्षी पंवार, मधु वर्मा, प्रभा शर्मा, चित्रा शर्मा, सोनिया खत्री, शकुंतला मिश्रा आदि मौजूद थी।