GNCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग वाली पहली मेड इन इंडिया छोटी कार

Tata Motors (टाटा मोटर्स) नए साल 2020 में भारतीय बाजार में अपनी कई नई गाड़ियां पेश करनेवाली है। इसका आगाज वो जनवरी में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz (टाटा अल्ट्रॉज) से करेगी। कंपनी Tata Altroz भारतीय बाजार में 22 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले Tata Altroz पहली मेड इन इंडिया छोटी कार बन गई है जिसे Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। GNCAP एक एजेंसी है जो मोटर वाहन सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है। बता दें कि GNCAP ने पहली बार एक ऐसी कार का क्रैश टेस्ट नतीजा जारी किया है, जिसे लॉन्च भी नहीं किया गया है। 



Tata Altroz भारत में बनी दूसरी कार है जिसे GNCAP के क्रैश टेस्ट में पूरी 5 स्टार रेटिंग मिली है। हालांकि इससे पहले दिसंबर 2018 में Tata Motors की ही Tata Nexon (टाटा नेक्सन) को ऐसी ही रेटिंग मिली थी। Tata Nexon पहली मेड इन इंडिया compact SUV (एसयूवी) कार थी जिसे GNCAP ने 5 स्टार रेटिंग दी थी।



बड़ों की सुरक्षा में 5 स्टार


Tata Altroz को भी अडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 पॉइंट मिले हैं। क्रैश टेस्ट में Tata Altroz ने ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर, गर्दन और घुटनों के लिए अच्छी सुरक्षा प्रदान की और छाती की सुरक्षा भी पर्याप्त रही। 


बच्चों की सुरक्षा में 3 स्टार 


Tata Altroz को चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में से 29 पॉइंट मिले हैं। सुरक्षा के परीक्षण के दौरान पाया गया कि डेढ़ साल के बच्चे की डमी की सुरक्षा अच्छी है। लेकिन परीक्षण के दौरान 3 साल के बच्चे की डमी की चाइल्ड सीट खुल गई। इस कारण डमी के सिर की टक्कर कार से हो गई। जिसकी वजह से कुछ पॉइंट कट गए। कुल मिलाकर चाइल्ड प्रोटेक्शन में कार को 3 स्टार मिले हैं। 




सेफ्टी फीचर्स 


Tata Altroz में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम, Isofix चाइल्ड सीट ऐंकरेज और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। 




इंजन 


Tata Altroz का निर्माण Tata Motors के ALFA प्लेटफॉर्म पर हुआ है। ALFA प्लेटफॉर्म पर बनने वाली यह पहली कार है। इसमें 86hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 90hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाले हैं। शुरुआत में दोनों इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी Altroz का ऑटोमैटिक वेरिएंट बाद में लाएगी।




अल्बाट्रॉस दरवाजे


इनके बारे में सुन कर आपको हैरानी होगी। इनकी खासियत यह है कि ये दरवाजे 90 डिग्री तक खुल जाते हैं। देखा जाए तो इस सेगमेंट की किसी भी कार में ये दरवाजे नहीं मिलते हैं। इन चौड़े खुलने वाले दरवाजों को फायदा यह होता है कि बच्चों और बड़ों को बैठने और बाहर निकलने में दिक्कत नहीं होती है। ये दरवाजे टाटा ये नए प्लेटफॉर्म का ही हिस्सा हैं। उम्मीद है कि बाकी के अल्फा प्लेटफॉर्म में भी ये फीचर मिलेगा।



कीमत 


एक खासियत जो इस सेगमेंट में तो क्या बाकी अपर सेगमेंट में भी नहीं मिलती है। नेक्सन की तरह अल्ट्रोज में भी पहने जा सकने वाली स्मार्टवॉच मिलेगी। वहीं नीचे के वेरियंट्स में भी वैकल्पिक होगी, जबकि टॉप-एंड वर्जन में यह स्टैंडर्ड होगी। इस स्मार्टवॉच चाबी को पहना जा सकेगा, जिसके बाद आम चाबी की जरूरत खत्म हो जाएगी। अल्ट्रोज की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।