भगवानपुर। कैनरा बैंक भगवानपुर की ओर से शुक्रवार को हबीबपुर निवादा गांव में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 65 किसानों को कार्ड बांटे गए। साथ ही, बैंक की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
कैनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अंचल प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि बैंक की ओर से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान समय से ऋण अदायगी के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते है। किसान क्रेडिट कार्ड पर तीन लाख रुपये तक ब्याज बेहद कम है। सरकार की ओर से इसमें छूट भी दी जा रही है। भगवानपुर के शाखा प्रबंधक जेपी यादव ने कहा कि बैंक की ओर से समय-समय पर ग्रामीण अंचल में विभिन्न गोष्ठियां एवं कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि इन योजनाओं का लाभ ले। इस मौके पर किसान सम्मान निधि पाने वाले 65 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। इस वुकुल गुप्ता, शिप्रा बिष्ट, रोहन मौजूद रहे।