लक्सर। लक्सर-रायसी रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार रात एक व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। शनिवार देर रात को लक्सर-रायसी रेलवे स्टेशन के बीच एक यात्री की चलती ट्रेन से गिरने की जानकारी कंट्रोल रूम में दी गई थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रेन से गिरकर उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है।